सिर्फ गाना नहीं, नदियों की कहानी भी है ‘सदानीरा’, शान की आवाज में हुआ रिकॉर्ड

देवऋषि के गीत 'सदानीरा' को मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान ने गाया है. यह एक गाना ही नहीं है, बल्कि देश की नदियों की सच्ची दास्तां भी है, जिसे फिल्ममेकर नदियों पर डॉक्यूमेंट्री के रूप में बनाने जा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि 'सदानीरा' नाम से देवऋषि की किताब भी लॉन्च होने वाली है.

ताज़ा खबर
आपका कमेंट