कहां है कश्मीर क्रिकेट का पोस्टर ब्वॉय, जिसपर रोलर चोरी का लगा था आरोप

परवेज रसूल जम्मू कश्मीर के इकलौते क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम की ओर से खेल चुके हैं. इस ऑलराउंडर का जन्म पहलगाम से लगभग 41 किलोमीटर दूर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुआ था. परवेज रसूल पर चोरी का आरोप लग चुका है. तब चोरी का आरोप जम्मू और कश्मीर एसोसिएशन ने लगाया था. इस क्रिकेटर का इंटरनेशनल करियर जल्द खत्म हो गया. रसूल अब गुमनामी की दुनिया में खो गए.
आपका कमेंट