आशा बहु कमीशन के चक्कर में नन्दगज बाजार प्राइवेट अस्पतालों मे करा रही है डिलीवरी

ग़ाज़ीपुर।करंडा ब्लॉक में सरकारी अस्पताल में कार्यरत आशा बहुएं कमीशन के चक्कर नन्दगज बाजार मे लाकर प्राइवेट अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम में गांव की गर्भवती महिलाओं को बहला फुसला कर डिलीवरी करवा रही हैं।जबकि सरकार गांवों में आशा बहुओं की नियुक्ति की है कि गांव की गर्भवती महिलाओं को अपने साथ लाकर मातृ शिशु केंद्र पर डिलीवरी कराए जिससे गांव की गरीब महिलाओं के पैसे की बचत हो सके।लेकिन क्षेत्र में चल रहे निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में कमीशन के चक्कर में डिलीवरी करा रही है।इतना ही नहीं जब गांव की महिला गर्भवती होती है तो शुरू से ही निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में इलाज कराती है।जिससे प्राइवेट अस्पताल संचालक उन्हें भारी कमीशन देते है।जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। क्षेत्र के लोगो ने इस कमीशन के धंधे मे लिप्त आशा बहु के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।इस संबन्ध में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ए, के ,रावत ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी
आपका कमेंट