कमीशन के चक्कर में प्राइवेट अस्पतालों में डिलीवरी करवा रही हैं आशा बहुए

कमीशन के चक्कर में प्राइवेट अस्पतालों में डिलीवरी करवा रही हैं आशा बहुए
रिपोर्ट कार्ड में सबसे फ़ीसडडी करंडा और देवकली ब्लाक
कमीशन के चक्कर में पीस रहे हैं गरीब मरिज
खबर जनपद गाजीपुर से है जहां आशा बहू द्वारा गरीब परिवार के गर्भवती महिलाओं को कमीशन के चक्कर में प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में भेजने का मामला सामने आ रहा है
इस तरफ जहां शासन ने फ्री एम्बुलेंस काफी कम कीमत पर दवाइयां और डिलीवरी के बाद जच्चा के खाते में नगद राशि भेजने का काम कर रही है ठीक इसके उलट आशा बहू द्वारा सरकार की योजनाओं को अ सफल करने का काम किया जा रहा है प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम द्वारा इन्हें भारी भरकम कमीशन का लालच दिया जाता है जिसके फल स्वरुप जब भी कोई मरीज अस्पताल में पहुंचता है यह उसे निर्धारित अस्पताल में भेजने का काम कर रहे हैं जिससे एक तरफ उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ कभी-कभी उन्हें जान माल का भी नुकसान हो जाता है पूर्व में ऐसे कई केसेस आ भी चुके हैं जिस पर जांच भी बिठाई गई सबसे विकट स्थिति जनपद गाजीपुर में करंडा ब्लॉक और देवकली ब्लाक का है जहां सबसे कम डिलीवरी सरकारी अस्पताल में हुई है इसके बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर के द्वारा नोटिस जारी करके फटकार भी लगाई गई है इसी क्रम में जब समाचार पत्र सूचना नेटवर्क के द्वारा छानबीन किया गया तो सच्चाई सामने निकल कर के आई , मरिज से बात करने पर कुछ आशा बहू का नाम भी सामने आया जिसमें डोमिनी आशा बहू कमीशन के चक्कर में मरिज को सीधे प्राइवेट अस्पताल और और नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए सलाह दे रही है
वही करंडा ब्लॉक के प्रभारी अवधेश कुमार राव से बात करने पर उन्होंने टालमटोल कर दिया और बोला की जांच की जाएगी।
आपका कमेंट