राजधानी लखनऊ की बिजली समस्या ने तो गांव से भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले 14hr से गुल है

योगी सरकार की मनसा को अधिकारी लगा रहे पलीता, पिछले 14 घंटे से बिजली गुल। यह समस्या पिछले वर्ष से बनी हुई है। पिछली बार भी दो से तीन दिनों तक लाइट बार-बार केबल के जलने की वजह से हो जाती थी, केबल को बदलने की बात कई बार हुई थी लेकिन केबल नहीं बदली गई जिसको लेकर समस्या लगातार बनी हुई है। आखिर वही समस्या अभी तक क्यों बनी हुई है अधिकारियों के बदलने के बाद भी क्या तैयारी की गई, इन्हीं समस्याओं के चलते पिछले वर्ष Ex.Eng/Sdo/Je एक साथ सस्पेंड किए गए थे उसके बाद भी समस्या ज्यों कि त्यों ही बनी हुई है, आखिर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा क्या तैयारी की गई। पिछले 12 घंटे से बिजली गुल है आम जनमानस इस भीषण गर्मी से त्रस्त है।बिजली का बुरा हाल अभी से है। यह समस्या एफसीआई/काकोरी पोषित क्षेत्र बादशाह खेड़ा का है।
आपका कमेंट