औषधीय गुणों का कॉम्बो पैक है यह पेड़, सुगंध करती है मदहोश, 6 बीमारियों का काल

Know health benefits of parijat or Harsingar: आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र है, जिनका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. ऐसे ही एक पौधे का नाम है परिजात या हरिसिंगार. जी हां, परिजात एक औषधीय पौधा है. इसके पत्ते में कई गुण मौजूद होते हैं. हरसिंगार का फूल सिर्फ रात को ही खिलता है, इसलिए इसे नाइट ब्लूमिंग जैस्मीन ( night-blooming jasmine) भी कहते हैं. इसे रात की रानी भी बोला जाता है. इस पौधे के पत्ते, फूल और छाल में कई एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो कई बीमारियों से लड़ने में मददगार होते हैं. इससे साइटिका और ऑर्थराइटिस के दर्द को ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा इसके पत्ते में पेट के कीड़ों की मारने की क्षमता होती है. आइए बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. जितेंद्र शर्मा से जानते हैं पारिजात से किस-किस चीज का इलाज किया जा सकता है.

ताज़ा खबर
आपका कमेंट